Mere Parwardigaar Lyrics in Hindi from movie Scotland, sung by Arijit Singh, composed by Harpreet Singh. Mere Parwardigaar song is written by Rajiv Rana. Starring Adam Saini, Khushboo Purohit, Chatan Pandit, Daya Shankar Pandey, Manish Vatssalya, Rajiv Rana. Music Label Zee Music Company.
गाना: मेरे परवरदिगार
फिल्म: स्कॉटलैंड
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: राजीव राना
संगीतकार: हरप्रीत सिंह
MERE PARWARDIGAAR LYRICS IN HINDI:
जो गम दिए हैं तो
रोने की मोहलत भी दे
सब छीन ले पर
संभल ने की दौलत भी दे
थाम ज़रा टूट रही है
हौसलों की दीवार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
इतनी तो रहमत कर
थोड़ी तो ज़हमत कर
मेहशर में मैं हूं खड़ा
तुझ पर यकीन है बड़ा
सीने से अपने लगा
उम्मीद कोई जगा
टूटे सबर इतना तो कर
जानू ना मैं हार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
ऊंचे मकानों में तू
है आसमानो में तू
इतना तो हक्क है मेरा
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
मैं भी हु बाँदा तेरा
मुझको दिलासे दे
बस कुछ ज़रा से दे
कुछ बोल दे है डोलते
साँसों के तार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
More Songs You May Like:
# स्ट्रेंजर Stranger
Music Video of Mere Parwardigaar Song:
0 Comments